Homeचेतक टाइम्सराजोद - लॉकडाउन 4 का देखने को मिल रहा है व्यापक असर,...

राजोद – लॉकडाउन 4 का देखने को मिल रहा है व्यापक असर, शाम 7 बजे बाद नगर के बाजारों में पसरा सन्नाटा

राजोद। केंद्र सरकार द्वारा लागु किये गए लॉक डाउन 4 के दौरान दी गयी रिआयतों के साथ प्रशासन द्वारा लागु किए गए नियमो का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। जिसका असर राजोद में भी देखने को मिल रहा है। दुकानदार तय समय के अनुसार ही दुकानें खोल रहे हैं। तय समय के बाद बाजारों में फिर से सन्नाटा पसरा हुआ नजर आता है। पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ पूरे गांव में शाम 7 बजे से कर्फ़्यू लागू किया जाता। जैसे ही शाम की 7 बजते ही ऐसे ही पुरे नगर कि दुकाने बन्द हो जाती है और किसी भी व्यक्ति को बेवजह बाहर नही निकलने  दिया जाता।  लॉकडाउन का पालन करवाने में राजोद थाना प्रभारी सुबोध क्षोत्रीय, एएसआई जालम सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह चुडावत, आरक्षक रितेंद्र राजावत, संजय शिवहरे, श्याम राजावत, मोहित सेन, रवि परमार, सीतराम डोडवे, बाबूलाल मकवाना आदि कोरोना वारियर्स के रुप में अपनी सेवा दे रहे है। साथ ही लोगो को घर पर रहकर सुरक्षित रहने की अपील कर रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!