Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - विधायक ग्रेवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, दर्जी समाज, केश...

सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, दर्जी समाज, केश शिल्पी परिवार, हम्माल वर्ग, होटल रेस्टोरेन्ट श्रमिक एवं ड्राईवर वर्ग को राहत पैकेज देने की मांग की

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मध्यम एवं निम्न वर्ग के समाज की समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुए गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर दर्जी समाज, केश शिल्पी परिवार, हम्माल वर्ग, होटल व रेस्टोरेन्ट के श्रमिक एवं ड्राईवर वर्ग को कोरोना लाॅकडाउन के इस दौर मे निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री प्रदान करने एवं विशेष राहत पैकेज के रूप मे प्रत्येक को 5000 रूपये प्रदान करने की मांग की है। पत्र मे बताया गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगातार चल रहे लाॅकडाउन के कारण समाज के निम्न एवं गरीब वर्ग के समक्ष दो जून की रोटी का संकट खडा हो गया है। लगातार ढेड महीने से जारी लाॅकडाउन के चलते निम्न एवं गरीब वर्ग की सभी आर्थिक गतिविधीया ठप्प हो गई है। मध्यप्रदेश के विकास मे बढ-चढ कर योगदान देने वाले प्रदेश का दर्जी समाज, केश शिल्पी परिवार, हम्माल वर्ग, होटल रेस्टोरेन्ट के श्रमिक एवं ड्राईवर वर्ग को दिन ब दिन बढते जा रहे लाॅकडाउन से अपनी दुकान (प्रतिष्ठान) खोल नही पा रहा है। जिससे इन सब के समक्ष रोजी रोटी ओर जीवन यापन का संकट खडा हो गया है। कोरोना लाॅकडाउन के कारण आज 45 दिन से इनका काम धंधा बन्द है। जिससे इनके परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह दयनीय हो गई है। पहला लाॅकडाउन, दूसरा लाॅकडाउन एवं तीसरा लाॅकडाउन जो अभी चल रहा है इससे इस व्यवसाय से जुडे हजारो परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है। इसलिए उपरोक्त वर्गो को निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री एवं राहत पैकेज प्रदान किया जाए। उक्त जानकारी विधायक निज सहायक विष्णु चौधरी ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!