Homeचेतक टाइम्सबामनिया - लॉकडाउन के चलते गरीबो को सहारा बना राम रसोड़ा, राम...

बामनिया – लॉकडाउन के चलते गरीबो को सहारा बना राम रसोड़ा, राम रसोड़े में हिन्दू मुस्लिम भाई सभी एक साथ मानव सेवा कर दे रहे अदभुत मिशाल

सुमित राठौड़ विशेष संवाददाता, झाबुआ।
बामनिया। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए देश के प्रधानमंत्री ने 25 मार्च से  सम्पूर्ण भारत देश मेसम्पूर्ण लॉक डाउन लागया जिससे से कई गरीब परिवार प्रभावित हुए जिन में कई गरीब परिवार ऐसे थे जो रोज प्रतिदिन अपनी दिन मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते थे ऐसे लोगो के सामने लॉक डाउन के चलते सबसे बड़ी समस्या आ गई थी के उनके परिवार का पालन पोषण करना ।जिनके लिए बामनिया नगर के युवाओं ने लॉक डाउन है दिन से ऐसे लोगो की सहायता के लिए तन मन धन से जुट गए और इन युवाओं ने गरीबो की सहायता का बीड़ा उठाया और कोई जरूतम गरीब भूखा नही रहे इस के लिए राम रसोड़ा के  शुरुआत करी और जरूतम अतिआवश्यक गरीब वर्ग का कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहे इस लिए लोक डाउन के पहले दिन ही 20 लोगों का खाना बनाया था और आज  लॉक डाउन 2 तक मे आज तक के दिन में 250 लोगो का सुबह और 250 लोगो का शाम को खाना बनाया जा रहा है इस राम रसोड़ा की शुरूआत इन युवको ने स्वयं अपने खर्च व अपने हाथों से खाना बना कर पैकेट में पैक कर जरूरतमंदों के घर घर खाना पहुचाया जाता है ।इन युवाओं के द्वारा किये जा रहे निस्वार्थ सेवा भाव के कार्य को देख कर बामनिया नगर कई लोगो इस राम रसोड़े में बढ़ चढ़ कर सहयोग किया जिसमे किसी ने आटा दिया तो किसी ने सब्जियां मसाले एवम अन्य तरह की सहायता कर राम रसोड़े का भंडार आज तक खाली नही होने दिया और निरंतर आज भी राम रसोड़ा से गरीबो को भोजन करा कर मानव सेवा की जा रही है

राम रसोड़े में हिन्दू मुस्लिम सभी भाई मिल कर मानवता की मिसाल दे रहे है –
नगर में लॉक डाउन के चलते गरीबो की सहायता के लिए हिन्दू मुस्लिम भाई मिल कर मानवता की अद्भुत मिशाल देते नजर आ रहे है आज लॉक डाउन के 30 दिन हो चुके है पर ये सभी एक साथ मिलजुल राम रसोड़े को लॉक डाउन के दिशा निर्देसो सोशल डिस्टेंसिंग मुह पर माक्स लगा कर पालन करते हुए सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कर रहे है और गरीबो को दोनों टाइम भोजन करा रहे है इसमें ये सभी अजय सिसोदिया, घनश्याम गुर्जर, बबलू भंडारी, महेश पाटीदार, असरफ खान, रितेश कटारा, लोकेंद्र गहलोत, वरुण त्रिवेदी, सद्दाम मंसूरी, बाबू प्रजापत शोएब खान, गुड्डू राठौर, लालू भाई गहलोत, इमरान गोरी,मनीष चौहान अपना पूरा सहयोग दे रहे है और आज तक कोई फ़ोटो वीडियो किसी भी शोसल साइड पर पोस्ट नही किये और निस्वार्थ भाव से मानव सेवा कर रहे है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!