Homeचेतक टाइम्सराजगढ़ - नदी में खुदाई के दौरान निकली भगवान महावीर स्वामी की...

राजगढ़ – नदी में खुदाई के दौरान निकली भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा, प्रशासन ने की पंचायत के सुपुर्द

राजगढ़। क्षेत्र के प्रसिद्ध जैन तीर्थ  भोपावर में बुधवार देर शाम को पटलावदिया-भोपावर के बीच स्थित छोटी पुलिया पर माही नदी में ग्रामीणों द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा निकली। यह प्रतिमा 24 इंच की है जो लगभग 100 किलो वजनी निकली है। प्रतिमा निकले के बाद  पुलिस- प्रशासन मौके पर पहुँचा एवं प्रतिमा  को पंचायत के सुपुर्द किया। जानकारी मिलने पर आज एसडीएम विजय रायबीपुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उक्त प्रतिमा को पंचायत भवन में रखकर पंचायत के सुपुर्द किया। एसडीएम राय ने बताया कि प्रतिमा मिलने की जानकारी पर मौके पर पहुँचा थे। नदी के अंदर लगभग डेढ़ से 2 फीट खुदाई के दौरान प्रतिमा निकली है। यह खुदाई कर रहा था कौन कर रहा था इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं। प्रतिमा को पंचायत भवन में रखवा कर में पंचायत के सुपुर्द की है।


प्रतिमा तीर्थ को देने की करूँगा मांग – 
प्रतिमा मिलने के बाद से ही क्षेत्र में भोपावर जैन तीर्थ को लेकर काफी चर्चाए होने लगी हैं। इधर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बताया कि भोपावर काफी प्राचीन धार्मिक महत्व का क्षेत्र है। पूर्व में भी इसी ग्राम पंचायत में प्रतिमाएं निकली है, मैं चाहता हूं कि क्षेत्र की जनता की भावना को देखते हुए उन प्रतिमाओं को वापस भोपावर तीर्थ को दी जाए। इसको लेकर मैं अपनी ओर से मांग भी करूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!