Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - विधायक ग्रेवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कोरोना से बचाव...

सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कोरोना से बचाव में उपयोगी सामग्रियो से जीएसटी हटाए जाने की रखी मांग

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस रूपी संक्रामक बीमारी से बचाव मे सबसे ज्यादा जीवन उपयोगी एवं कारगर सामग्री, अति आवश्यक वस्तुएं जैसे की मास्क पर 05 प्रतिशत एवं सेनेटाइजर पर 18 प्रतिशत, हाइड्राॅक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट पर 12 प्रतिशत पीपीई किट पर 12 प्रतिशत, जी.एस.टी. रूपी टैक्स हटाए जाने की मांग की है। पत्र मे बताया गया है कि देश भर की तरह हमारे मध्यप्रदेश मे भी कोरोना वायरस का संक्रमण बडी तेज रफ्तार से फैलता जा रहा है। देशवासियो ने आपके एक आव्हान पर पीएम फंड (पीएम केयर) एवं प्रदेश के सीएम फंड मे कई बडे उद्योगपतियो, सिनेमा कलाकारो, धार्मिक स्थलो एवं धार्मिक केन्द्रो, अधिकारियो, कर्मचारियो, आम जनता सहित छोटे-छोट बच्चो द्वारा भी अपनी जमा राशि के गुल्लक तोडकर आपदा की इस घडी मे करोडो रूपये की राशि सहायतार्थ जमा की जा रही है। साथ ही कई धार्मिक, सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक दलो द्वारा भी गरीबो को खाद्य सामग्री एवं भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे है। लेकिन जीवन रक्षक सामग्रियो पर जो जी.एस.टी. टैक्स लगाया जा रहा है वह आपदा और विपदा की इस घडी मे मानवीय आधार पर उचित नही है। जनता एवं मानवता की दृष्टि से भी जीवन रक्षक इन सामग्रियो पर इस तरह का करारोपण अनुचित है। इसलिए आप देश की जनता के हित मे जल्द से जल्द इन जीवन उपयोगी एवं जीवन रक्षक सामग्रियो पर से जी.एस.टी. रूपी टैक्स हटाए जाने की कृपा करे। ताकि कोरोना वायरस से लड रही आम जनता बडी राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!