Homeअपना शहरराजगढ़ - लाभ गंगा सोसायटी ने बांटे माॅस्क, महिलाओं को किया जागरूक,...

राजगढ़ – लाभ गंगा सोसायटी ने बांटे माॅस्क, महिलाओं को किया जागरूक, हर तरह से हैं तैयार, लोगों को भी करना होगा सहयोग

राजगढ़। एक तरफ जहां अधिकांश लोग कोरोना वायरस की चपेट में ना आए इसके लिए हर संभव जतन कर रहे है। वही सरदारपुर की श्री लाभ गंगा सोसायटी भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए मरीजों को मास्क वितरित कर रही है। साथ ही समूह ऋण की महिलाओं को इससे बचाव के लिए प्रेरित कर रही है।  बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर श्री लाभ गंगा सोसायटी के प्रबंधक हितेश गोराणा के नेतृत्व में संस्था कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने यहां उपस्थित डाॅ. राहुल कुलथिया से मुलाकात की एवं संस्था की योजनाओं के बारें जानकारी दी। इस पर डाॅक्टर कुलथिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए लाभ गंगा सोसायटी के इस जनकल्याण कार्य के लिए संस्था की सराहना की। आपने कहा कि अस्पताल में चिकित्सा के लिए आ रहे मरीजों में सर्दी-खांसी के मरीजों के लिए निषुल्क मास्क वितरित किए एवं उन्हें इससे बचाव के तरिके के बार सुझाव दिए।
संस्था प्रबंधक हितेश गौराना ने बताया कि करीब 100 से ज्यादा माॅस्क दिए गए है। सोमवार को भी संस्था के सरदारपुर स्थित शाखा परिसर में भी समूह ऋण की महिलाओं को कोरोना वायरस की गंभीरता के बारे में बताते हुए कहा कि वे अपने घरों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मास्क का उपयोग करें। साथ ही कही आने-जाने के पूर्व अपने हाथों को सही तरिके से साबुन से धोएं। साथ ही शाखा में आने वाले सदस्यों के लिए हाथ धोनें की व्यवस्था भी की गई हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!