Homeअपना शहरराजगढ़ - राजपूत समाज ने किया नगर परिषद का अभिनंदन, तोमर बने...

राजगढ़ – राजपूत समाज ने किया नगर परिषद का अभिनंदन, तोमर बने सरंक्षक

राजगढ़। महाराणा प्रताप राजपूत समाज द्वारा नगर परिषद द्वारा वाटिका का नाम महाराणा प्रताप राजगृही वाटिका रखने पर राजपूत समाज राजगढ़ द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष एवं सभी पार्षदगण का अभिनंदन समारोह वाटिका में रखा गया हैं। कार्यक्रम परम पूज्य गुरुदेव ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम जी भारद्वाज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (मूल) के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सलवा राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष हर्षदीप सिंह चौहान और समाजसेवी पुष्पेन्द्रसिंह संदला व नगर परिषद अध्यक्ष श्री भंवरसिंह बारोड़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथीयां का स्वागत महाराणा प्रताप के अध्यक्ष मोतीसिंह राठौर व विजयसिंह तोमर द्वारा किया गया। उपस्थित पार्षदगण का स्वागत विजयसिंह पंवार, संजयसिंह राठौर, उमेषसिंह राठौर, जितेन्द्रसिंह सिसोदिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला पार्षदों का भी समाज की महिलाआें द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ को साल-श्रीफल देकर अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन अंतिमसिंह पंवान ने किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कें तहसील अध्यक्ष भादरसिंह सिसोदिया, रॉयल राजपूत संगठन के तहसील अध्यक्ष रमेष राजपूत, करणी सेना के तहसील अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ठाकुर सहित रिंगनोद, सरदारपुर, भानगढ़, जोलाना सहित क्षेत्र के अनेक स्थानां से राजपूत बंधु भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथीयां ने नगर परिषद द्वारा उक्त वाटिका के नाम में संसोधन कर उसे श्री महाराणा प्रताप राजगृही वाटिका किया गया। जिसकी सभी ने भूरी-भूरी प्रषंसा की। कार्यक्रम की व्यवस्था को लोकर लोकेन्द्र जाधव, कन्हैयालाल डोडिया, युवराजसिंह पंवार, सुनिल गौड़ सहित अनेक समाज बंधुआें को सराहनीय सहयोग रहा।

तोमर बने संरक्षक –
कार्यक्रम में महाराणा राजपूत समाज के वरिष्ठ सदस्य विजयसिंह तोमर को सर्वसम्मति से राजगढ़ राजपुत समाज का संरक्षक बनाने की घोषणा की गई। जिस पर सभी समाजजनां के साथ अतिथीयां द्वारा प्रषंसा की गई।  कार्यक्रम का संचालन अंतिमसिंह पंवार ने किया। कार्यक्रम की सफलता पर समाज के कोषाध्यक्ष जालमसिंह जाधव ने सभी का आभार प्रकट किया व नगर परिषद द्वारा भविष्य में भी समाज को इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहे ऐसी भावना प्रकट की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!