Homeचेतक टाइम्सआज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे, NCP का...

आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे, NCP का होगा डिप्टी CM, कांग्रेस का होगा स्पीकर

नई दिल्ली। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गुरुवार को एक सार्वजनिक समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इसी के साथ राज्य में 20 साल बाद पार्टी के पास यह पद होगा। 59 वर्षीय उद्धव ठाकरे उसी शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जहां पर उनके पिता और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे मशहूर दशहरा रैली को संबोधित करते थे। बता दें कि शिवसेना के आखिरी मुख्यमंत्री नारायण राणे थे जिन्होंने मनोहर जोशी के बाद 1999 में पद ग्रहण किया था।
बुधवार को कांग्रेस-NCP-शिवसेना के बीच सरकार में हिस्सेदारी को लेकर हुई बैठक के बाद NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “सीएम की शपथ होनेवाली है। तीनों दलों के मंत्रियों की शपथ होगी। एक से दो मंत्री तीनों पार्टियों के शपथ ले सकते हैं।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि “NCP का डिप्टी सीएम होगा और कांग्रेस को स्पीकर का पद दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि “डिप्टी सीएम का पद NCP को और विधानसभा स्पीकर का पद कांग्रेस को मिलेगा।” महाराष्ट्र में शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और द्रमुक नेता एम के स्टालिन को आमंत्रित किया गया है। शिवेसना नेता एकनाथ शिंदे ने यहां कहा, “हमने शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित किया है। हमें उम्मीद है कि कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!