Homeचेतक टाइम्सधुलेट - इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ट्रक ने मारी बाइक सवार को...

धुलेट – इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मौके पर हुई मौत, अधूरे निर्माण से होते है आए दिन हादसे

विनोद सिर्वी, धुलेट। इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर धुलेट के समीप आज दोपहर लगभग 1.10 बजे इंदौर तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी एच 18 बीजी 1979 ने श्यामपुरा दत्तीगांव से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 11 एमडब्ल्यू 2202 को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे श्यामपुरा निवासी सूरज (30) की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारते हैं वाहन चालक वाहन वहीं छोड़ फरार हो गया।  सूरज के गांव वालों ने बताया कि सूरज अपने ससुराल बदनावर जा रहा था। सुबह ही उसकी पत्नी बस में बैठ अपने मायके गई थी। ग्रामीणों की सूचना के बाद राजगढ़ थाना प्रभारी ने बल भेजकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से किया। टोल टैक्स जूनापानी एंबुलेंस मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर ले जाया गया।

आए दिन होते हैं इस अधूरे पड़े मार्ग पर हादसे – 
इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे के बीच में कुछ मार्ग आज भी 2 लाइन ही है। ट्रैफिक बढ़ने से सकरा रास्ते से वाहनों को निकलने में दिक्कत आती है। 17 नवंबर को भी इसी मार्ग पर दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत हुई थी। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिससे रोड करीब 2 घंटे तक बंद रहा 4 किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। आए दिन इस संकरे अधूरे पड़े रोड पर हादसे होते रहते हैं। हादसों का एक कारण यह भी रहता है। कि रोड के सोल्डर दबे हुए हैं। जिससे वाहन रोड से नीचे उतरने में पलट जाते हैं और कई घंटों तक जाम लगा लगा रहता है। इस अधूरे पर 2 लाइन के मेंटेनेंस का ठेका एमएमएस कंपनी मथुरा को दिया है। परंतु ठेकेदार की लापरवाही से साइट सोल्डर ठीक से नहीं भरे गए। जिससे भी आए दिन हादसे होते रहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!