Homeचेतक टाइम्सरायपुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा में किया 98 करोड़ के...

रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा में किया 98 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिले के प्रवास के दौरान 97 करोड़ 82 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इनमें 64 करोड़ 42 लाख रूपए के 57 कार्यो का भूमिपूजन और 33 करोड़ 40 लाख रूपए के 13 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत लगभग 13 लाख रूपए की सामाग्री का वितरण भी किया। कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, विधायक नवागढ़ श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, अनेक जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में नागरिकगण इस अवसर पर उपस्थित थे।   मुख्यमंत्री ने जिन पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण किया, इनमें 17 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से निर्मित हथमुड़ी व्यपर्वतन योजना के नहर रिमाण्डलिंग एवं लाइनिंग कार्य, 4 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से शासकीय पी.जी कॉलेज बेमेतरा का भवन, एक करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से लाइवलीहुड कॉलेज में 50 सिटर बालक छात्रावास, 5 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत से जिला मुख्यालय बेमेतरा में शासकीय आवास, बेमेतरा ब्लाक के नवागांव में 58 लाख रूपए की लागत से शासकीय हाई स्कूल उन्नयन कार्य, 2 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से साजा विधानसभा क्षेत्र के हाथीडोब, अकलवारा, जाता-मूसवाडीह नल-जल प्रदाय योजना, बोरतरा, हरडूवा आवर्धन नल-जल प्रदाय योजना का लोकार्पण शामिल है।  मुख्यमंत्री जिन नए स्वीकृत कार्याें का भूमिपूजन किया, इनमें मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद के अंतर्गत एक करोड़ 76 लाख 49 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण कार्य, 7 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत से शिवनाथ उद्वहन सिंचाई योजना के मुख्य नहर, माइनर नहरों का रिमाडलिंग एवं पक्के कार्याे का जीर्णाेद्धार तथा नहर विस्तार कार्य, एक करोड़़ 37 लाख रूपए की लागत से जिला चिकित्सालय बेमेतरा के लिए चार नग स्टाफ क्वार्टर, एक करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नांदघाट एवं आनंदगांव में चार नग स्टाफ क्वार्टर निर्माण सहित अनेक निर्माण कार्य शामिल हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!