Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पोषण प्रदर्शनी का किया आयोजन, पोष्टिक...

सरदारपुर – राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पोषण प्रदर्शनी का किया आयोजन, पोष्टिक भोजन बनाकर लगाई प्रदर्शनी, महिलाओ को दी विभिन्न जानकारियां

सरदारपुर। आंगनवाडी सेक्टर भवन पर बुधवार को राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पोषण प्रदर्शन का आयोजन किया गया। आयोजन मे महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं महिलाये उपस्थित थी। कार्यक्रम मे सीबीएमओ डाॅ शीला मुजाल्दा के द्वारा कुपोषण को लेकर विस्तार से प्रकाश डाला और आंगनवाडी कार्यकर्ताओ से कहा की वै अपने क्षैत्र मे कुपोषित बच्चो को उपचार के लिये एनआरसी पर भर्ती करवाये। वही महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी कांता निनामा ने कहा की आज जिस तरह पोषण प्रदर्शनी मे आप लोगो के द्वारा मेहनत कर यह व्यजंन बनाये है इसी तरह की प्रदर्शन अपने गांवो मे भी लगाकर माताओ को पोष्टिक भोजन के बारे मे बताये। श्रीमति निनामा ने मौसम के अनुकल उपलब्ध होने वाले पदार्थो से बनने वाले व्यंजनो के बारे मे उन्हे बताये। वही 20 सिंतबर को  प्रत्येक आंगनवाडी पर इसी प्रकार की  प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा जिसमे माताये, बालिकाये एंव गर्भवती स्त्रीया भी शामिल होगी। एमपीबीएचए संस्था के विपुल जवलेकर ने भी आंगनवाडी कार्यकर्ता एंव माताओ को पोषण पुर्नवास के बारे मे विस्तार से बताया। साथ ही कुपोषित बच्चो की पहचान केसे करे  इस पर भी विस्तार से जानकारी देकर अवगत करवाया। प्रदर्शन मे महिलाओ ने विभीन्न तरह के पौष्टिक भोजन बनाकर लाई थी।  इस दौरान महिला बाल विकास विभाग की अभिलाषा वास्केल, आशा, पवन, मंजु, उमा पंवार, विमला तिवारी, नारू, सीमा, ईला व्यास आदि उपस्थित रही। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!