Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - नष्ट फसलो के उचित सर्वे हेतु विधायक ग्रेवाल ने एसडीएम...

सरदारपुर – नष्ट फसलो के उचित सर्वे हेतु विधायक ग्रेवाल ने एसडीएम को पत्र लिखकर किया निर्देशित

सरदारपुर। विगत कई दिनो से सरदारपुर तहसील मे हो रही अत्यधिक वर्षा, माही नदी के तेज बहाव से एवं विभीन्न ग्रामो मे तालाब के वेस्टवियर से बहने वाले पानी के कारण तहसील के कई क्षेत्रो मे सोयाबीन की फसलो को भारी नुकसान हुआ है। अत्यधिक वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल पीली पड गई, फसल गल गई है एवं फलिया नही लगी है। जिसका उचित सर्वे करने के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने राजस्व क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी महेश बडोले को पत्र लिखकर शीघ्र ही नष्ट फसलो का उचित सर्वे करने हेतु निर्देशित किया है। विधायक ग्रेवाल ने पत्र के माध्यम से बताया है कि तिरला, चालनीमाता, भेरूपाडा, अमझर,  आमल्याखूर्द, उटावा, सुखीईमली, सेमल्या, बाण्डीखाली, सुहाना, केरिया, उमरिया, टिकमाझिरी, रातीमाली, गोन्दीरेला, आम्बा, माछलिया, रिंगनोद, रतनपुरा, गुमानपुरा, नयापुरा, कंजरोटा, बिमरोड, लालगढ, सीतरीपाडा, खाकरियाघाट, कुण्डालपाडा, भानगढ, कुमारियाखेडी, उण्डेली, हातोद, भोपावर, बडोदिया, बिछीया, खमालिया, जौलाना, देदला, बोदली, हनुमन्त्याकांग, मोयाखेडा, टाण्डाखेडा, दत्तीगांव, विजयगढ, महापुरा, पानपुरा, जुनापानी, बरमण्डल, बरखेडा, चुनियागढी, छायन, अकोलिया आदि गांव मे फसले नष्ट हुई। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!