Homeचेतक टाइम्सधार - अखिल भारतीय गुजराती बलाई युवा संघ की बैठक सम्पन्न, कार्यकारिणी...

धार – अखिल भारतीय गुजराती बलाई युवा संघ की बैठक सम्पन्न, कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

धार। राष्ट्रीय मार्गदर्शक समिति व राष्ट्रीय अध्यक्ष नवलसिंह ओसवाल के दिशा निर्देश पर कल रविवार को  अखिल भारतीय गुजराती बलाई युवा संघ जिला इकाई धार द्वारा कार्यकारिणी विस्तार युवा संघ के प्रचार-प्रसार हेतु अनिल प्लाजा धार पर बैठक रखी गई। जो की सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में  नगजीराम  झाला (मार्गदर्शक समिति), अशोक  सोलंकी (राष्ट्रीय प्रभारी), चन्द्रशेखर गुजराती (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी), अशोक  गुजराती (प्रदेश अध्यक्ष), रीना परिहार (महिला मोर्चा प्रभारी), बलदेव मकवाना (प्रदेश प्रभारी)   नारायण मकवाना(प्रदेश संघठन मंत्री ) अतिथि के रुप में मौजूद रहे।  कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रभारी अशोक सोलंकी ने समाजजनो को युवा संघ की विचार धारा और उद्देश्यों से अवगत कराया तथा समाज को एक शिक्षित, संस्कारित, विकसित व संगठित सामाज के रूप में स्थापित करने हेतु युवा संघ से जुड़कर समाज हितेषी मुहिम में जुड़ने का आव्हान किया। वही प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुजराती द्वारा समाज मे संगठन के महत्त्व और उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वही  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर सोलंकी ने उपस्थित समाजजनो को धार जिले में युवाओ को संगठित होने व उनके भीतर छुपी शक्ति को पहचानने व उसका उपयोग समाजहित में करने का आव्हान किया।  महिला मोर्चा प्रभारी रीना परिहार ने समाज जनो को अपने तेजस्वी उद्बोधन के माध्यम से समाज मे महिलाओं को प्रोत्साहित करने व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने व उन्हें सामाजिक पटल पर कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए, उपस्थित समाजजनो से अपील की की वे अपने घर की महिलाओं को प्रेरित करे प्रोत्साहित करें ताकि वे भी समाज मे अपना योगदान दे सके।  साथ ही उपस्थित समाज के वरिष्ठों ने अखिल भारतीय गुजराती बलाई युवा संघ की विचारधार और इसके सिद्धान्तों और पारदर्शी कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए समाज को युवा संघ में सहभागिता देने हेतु संदेश दिया।  कार्यक्रम में गोविंद सिंह सोलंकी, रामचन्द्रजी वाला, मांगीलाल  राठौर, भगतसिंह डोडिया, अशोक सोलंकी, नीलेश सोलंकी, रमेश मंडलोई, मुकेश मंडलोई ,सुभाष लिमकड़ ,सन्तोष  लिम्बोदीया, पवन परमार, घनश्याम धानक, सुरेश  धानक, घनश्याम सोलंकी, रमेश, अशोक सोलंकी, रामलाल गोंदीखेड़ा से, दिनेश धानक, मनोज परमार, कृष्णा राठौर, विनोद वाघेला, रवि वाघेला, श्रवण सोलंकी, बाबूलाल, राजेश सोलंकी, रुद्रराज सोलंकी, योगराज सोलंकी व भारी संख्या में अन्य समाज जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष चौहान ने किया व आभार दिलीप सोलंकी ने माना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!