Homeचेतक टाइम्सदसाई - कन्या विद्यालय में निःशुल्क सायकल वितरण समारोह का हुआ आयोजन,...

दसाई – कन्या विद्यालय में निःशुल्क सायकल वितरण समारोह का हुआ आयोजन, आप लोग अच्छे से पढ़ते रहो,विद्यालय की समस्याऐं मेरी है – विधायक ग्रेवाल

नरेंद्र पँवार, दसाई। आप लोग अच्छे से पढते रहो विद्यालय की सारी समस्यायें मेरी समस्या है मै आपकी
हर समस्याओं को हल करने का प्रयास करता रहुंगा। आपको जो विद्यालय एवं शिक्षकों का स्टाफ मिला है वह मेहनती है आपकों सिर्फ अपनी पढाई पर ध्यान देना है। उक्त विचार स्थानीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे निःशुल्क सायकल वितरण के अवसर पर अपने मुख्य आतिथ्य भाषण मे सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहें। मंगलवार को विद्यालय में कक्षा 9वी मे पढने वाली 39 छात्राओं को निःशुल्क सायकल का वितरण विधायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रतिभा दूबे ने की। विशेष अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य बद्रीलाल पाटीदार, बालमुकुन्द पाटीदार, शंकरलाल मारू एडवोकेट मुकेश पाटीदार एवं पूर्व सरपंच कन्हैयालाल परमार आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण के साथ विद्यालय का मांग पत्र प्रधान पाठक कैलाशचन्द्र मारू ने पढा। जिसमें विद्यालय की वाल बाउंड्री, सायकल स्टेंड की कमी, अतिथि शिक्षक की पूर्ति करने, भृत्य की आपूर्ति करने, विद्यालय में प्रोजेक्टर की पूर्ति करने, हासें मे 20 कम्प्यूटर की आपूर्ति तथा अतिरिक्त कक्षों एवं हाल निर्माण का मांग पत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गणेश भाटी ने किया।

मांगों का तुरन्त किया निराकरण – विधायक ने मांग पत्र के प्रति उतर मे कहा की आपकी वाल बाउंड्री विभाग से मैने पूर्व में ही स्वीकृत करवा दी है। वहींं आपने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग धार को भृत्य की पूर्ति करने एवं अतिथि शिक्षक रखने हेतु फोन लगाकर निर्देश दिये। वहीं दूसरी अन्य मांगों के बारे में आपने बताया कि मै घोषण मे विश्वास नहीं करता हुं लेकिन मै आपको विश्वास दिलाता हुं कि आपके सभी काम पूरे होंगें।
पौधा रोपण का शुभारंभ – विद्यालय को हरा भरा करने हेतु मंगलवार को स्थानीय विधायक ने प्रतिकात्मक रूप से एक पौधा लगाकर पौधारोपण का शुभारंभ किया।इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में 51 पौधे लगाने का लक्ष रखा गया है। कार्यक्रम में गोवर्धनलाल पाटीदार, अमृत पाटीदार, इश्वरलाल पाटीदार, पप्पू पाटीदार, राजीव बघेल, सत्यनारायण धाकड, मुकेश सक्सेना, निशा प्रजापति, मुकेश पाटीदार, जावेद कुरेशी, मोहन सोलंकी, मनोज पाटीदार, गोविन्द झाला आत्माराम पाटील, मोहनलाल पाटीदार, मनोज डोड, श्रवण निनामा, नारायण पाटीदार सहित विद्यालय की 500 से अधिक छात्रायें उपस्थित थी।

   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!