Homeअपना शहरराजगढ़ - तेजादशमी पर राजपूत समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ...

राजगढ़ – तेजादशमी पर राजपूत समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत, जमकर धीरके समाज के युवा…

राजगढ़। गुरूवार को लोकदेवता तेजाजी महाराज की जगह-जगह शोभायात्रा निकाली गई । इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने उपवास कर दिनभर आराधना की। स्थानीय क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा तेजाजी मंदिर से प्रात: 10 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में अनेक आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य रूप से सुसज्जित चलित वाहन में घोड़े पर तेजाजी की कृतिम प्रतिमा विराजित थी। वही करीब 10 से अधिक मन्न्तधारी निशान (छत्रियां) लेकर शामिल हुए थे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने निशान का पूजन-अर्चन कर नारियल वधारें। युवकों ने परंपरागत डांडिया रास भी किया। मुख्य मार्गो से होता हुआ शोभायात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंची। यहां मंदिर परिसर में तेजाजी स्वरूप अंशों के द्वारा जीव-जंतु से पिड़ितों की तांतियां काटी गई। महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण हुआ। बुधवार रात्रि को मंदिर प्रांगण तेजाजी के जीवन पर आधारित नाट्य का आयोजन हुआ। इससे निहारने के के देर रात सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रही।

राजपूत युवतियां रही आकर्षण का केंद्र – 
शोभायात्रा में मुख्य रूप से राजपूत समाज की युवतियां परंपरागत वेशभूषा शामिल हुई थी। युवतियों ने सिर पर साफा एवं एक समान परिधान में थी। जो पूरे रास्तेभर आकर्षण का केंद्र बनी रही। बैंड पर गायक राजू आंचल व कैलाश परमार के भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। ढ़ोल की ताल पर युवक युवतियां जमकर थिरकें।

जगह – जगह हुआ स्वागत –
पटेल मार्ग स्थित कन्या शाला पर राजपूत युवा विकास मंच, शिवसाई ग्रुप, लाल दरवाजा पर अजय जायसवाल मित्र मंडल, चौपाटी पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष नवीन बानिया, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सोनी, ज्ञानेंद्र मूणत, प्रफुल रावल आदि भाजपा कार्यकर्ताओ ने, श्रीचारभुजा युवा मंच, जवाहर मार्ग में क्षत्रिय राजपूत क्षत्राणी ग्रुप, संकल पंच गवली समाज, वाल्मिकी समाज, हंसता खेलता मित्र मंडल, श्रीराम मित्र मंडल, नगर परिषद् राजगढ़ आदि ने शोभायात्रा व समाज वरिष्ठों को स्वागत कर सम्मान किया। साथ ही जगह-जगह अनेकों संस्थानों द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। हंसता खेलता मित्र मंडल की ओर रास्तेभर श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था चलित वाहन में की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!