Homeचेतक टाइम्सराजगढ़ से झिर्णेश्वर तक सद्भावना मंच ने निलकाली ऐतिहासिक कावड़ यात्रा, 5000...

राजगढ़ से झिर्णेश्वर तक सद्भावना मंच ने निलकाली ऐतिहासिक कावड़ यात्रा, 5000 से अधिक श्रध्दालु हुए शामिल, पूर्व विधायक ग्रेवाल ने भी उठाई कावड़…

सरदारपुर। सद्भावना मंच सरदारपुर-राजगढ़ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य ऐतीहासिक कावड यात्रा सोमवार को शंकर मंदिर मालीपुरा से झिर्णेश्वर धाम सरदारपुर तक निकाली गयी जिसमे महिलाओ एवं बच्चो सहित लगभग 5000 से अधिक श्रध्दालु शामिल हुए। कावड यात्रा सुबह 10 बजे शंकर मंदिर से प्रारंभ हुई, पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं भंवरसिंह बारोड ज्योत एवं कावड उठाकर सबसे आगे चल रहे थे। कई श्रध्दालु धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे एवं श्रध्दालु जय भोलेनाथ, जय झिर्णेश्वर के जयघोष लगा रहे थे। कावड यात्रा जिन मार्गो से होकर गुजरी उन मार्गो पर स्थित शिवालयो पर भी त्रिवेणी जल से जलाभिषेक किया। कावड यात्रा मे भगवान शिव की झांकी मे विशेष रूप से सुसज्जित शिवलिंग आकर्षण का केन्द्र रहा।

 इस अवसर पर मुस्लिम समाज से भी श्रध्दालु शामिल हुए। कावड यात्रा तीन बत्ती चैराहा, लाल दरवाजा, चबुतरा चौक, बस स्टैण्ड, पुराना बस स्टेण्ड, माही तट सरदारपुर, पंचमुखी चौराहा, बस स्टेण्ड होते हुए झिर्णेश्वर धाम पहुंची जहां पर महाआरती कर नर्मदा, क्षिप्रा एवं माही नदी के त्रिवेणी जल से जलाभिषेक किया गया, प्रसादी वितरीत की गई। कावड यात्रा का कई सामाजिक एवं धार्मिक मंचो द्वारा विभीन्न प्रमुख मार्गो एवं चौराहो पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया कई स्थानो पर स्वलपाहार की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर रघुनंदन शर्मा, पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, रमेश सेठ, राजु लोहार, मुकेश तुफान, प्रमोदराज जैन, दिनेश परमार, हरिओम द्विवेदी, अशोक तिवारी, दिलीप वसुनिया, दिनेश बैरागी, मोहन मुकाती, ब्रजेश ग्रेवाल, मनीष श्रीवास्तव, गोविन्द पाटीदार, अंसार खांन, छगन राठौर, श्रीमती ममता सोमानी, श्रीमती कृष्णाबाई बैरागी, मुकेश पाटीदार, सुनील व्यास, राधेश्याम जाट, जगदीश पाटीदार, दुलेसिंग दरबार, देवीलाल भिडोदीया, शंकर मामा, प्रभुदयाल चौहान, महेश भाबर, अनिल गोखले, सुनील गर्ग, राकेश शर्मा, अम्बर गर्ग, सुरेन्द्र बघेल, केकडिया डामोर, प्रतापसिंह खेरखेडा, समरथ जाट, देवीलाल, अमजद खान, मोहन मण्डलोई, भादरसिंह सिसौदिया, जितेन्द्र सिसौदिया, राजु मेकेनिक, जितेन्द्र भाटी, परवेज लोदी, रूणीज ग्रेवाल, बलराम मकवाना, भरत सिंगार, निलेश सिंगार, मांगीलाल डामर, पिन्टु राठौर, पप्पु पटेल, संजय ठाकुर, हुक्मीचंद यादव, गोपाल यादव, इन्दर यादव, निलेश कमेडिया, आनंद सिसौदिया, अजहर शेख, पुरालाल चौधरी, निर्मल पटेल, राजेन्द्रसिंह राठौर, कैलाश कटारा, किशन बग्गड, प्रभु कटारा, कानालाल निनामा, जगजीत बैरागी, दिनेश चौधरी आदि श्रध्दालु उपस्थित थे। उक्त जानकारी विष्णु चौधरी ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!