Homeअपना शहरराजगढ़ - नगर विकास हेतु भाजपा एवं नगर परिषद् के प्रतिनिधि मण्डल...

राजगढ़ – नगर विकास हेतु भाजपा एवं नगर परिषद् के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीयों से की मुलाकात, जन हितार्थ कार्यो पर की चर्चा, षड्यंत्र पुर्वक फर्जी नजुल प्रमाण-पत्र जारी कर निर्माण अनुमति प्रदान करने वालो पर कार्यवाही हेतु दिया पत्र…

राजगढ़। राजगढ़ नगर में निरन्तर चल रही विकास कार्यो की श्रृखला में और नवीन कार्यो की योजना में  स्वीकृत करवाने की दिशा में राजगढ़ नगर परिषद् एवं भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल भोपाल जाकर  मुुख्यमंत्री  शिवराजसिंहजी चौहान, नगरीय प्रशसन मंत्री श्रीमती मायासिंह, प्रभारी मंत्री अन्तरसिंह आर्य, उर्जा मंत्री पासर जैन, लोक निर्माण मंत्री रामपालसिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चनाजी चिटनीस, शिक्षा मंत्री विजयजी शाह, वरिष्ठ समाजसेवी  विक्रम वर्मा, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजनाजी बघेल, कमिशनर विवेक अग्रवाल से भेटकर शहर की विभिन्न आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए निराकरण हेतु निवेदन-पत्र ज्ञापित किये।

जानकारी देते हुए भाजपा जिलाकार्य समिति सदस्य मुकेश कावड़िया ने बताया कि नगर परिषद् अध्यक्षा श्रीमती मधुलिका तातेड़ एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेश तातेड़ के नेतृत्व में नगर परिषद् भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल ने शहर की बस स्टेण्ड, यात्री प्रतिक्षालय निर्माण, आडिटोरीयम, स्वीमिंग पुल निर्माण हेतु भूमि आवंटन, नगर से निकल रहे सड़क मार्ग को सीमेन्टीकरण करने, इलेक्ट्रीक तारों को केबलिंग करने, भवन विहिन आंगनवाड़ीयों को आंगनवाड़ी भवन, महाविद्यालय में विज्ञान संकाय एवं अन्य विषयों के रिक्त पदों की पुर्ती एवं फर्नीचरों की आवश्यकता, स्थानीय चिकित्सालय में सर्जन डाॅक्टर की पद स्थापना, राजेन्द्र कालोनी को वैध करने में हो रही देरी पर चर्चा की।

नगर की शासकीय मिल्कीयत नगर पालिका भूमि को षड्यंत्र पुर्वक निजि व्यक्तियों को फर्जी नजुल प्रमाण-पत्र जारी कर निर्माण अनुमति प्रदान करने की सम्पूर्ण सुक्ष्म जांच एवं दोषी व्यक्ति एवं अधिकारियों पर दण्डातमक कार्यवाही करने एवं अन्य जन हितार्थ कार्य संबंधी विस्तृत चर्चा की गई जिस पर मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों द्वारा शिघ्र कार्यवाही के निर्देष जारी किये गये। प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ राज वर्फा, नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती मधुलिका तातेड़, पूर्व अध्यक्ष सुरेश तातेड़, पुर्व मण्डल अध्यक्ष मुकेश कावड़िया, नगर परिषद् उपाध्यक्ष दिनेश निनामा, पार्षद श्रीमती उषा शर्मा, प्रतिनिधि कैलाश परमार, विजय व्यास, मुकेश चत्तर, निलेश शर्मा, रमेश डामोर, पूर्व पार्षद कालूसिंह निनामा, हार्दिक तातेड़ सहित भाजपा पदाधिकार शमिल हुए। उक्त जानकारी भाजयुमो के धर्मेन्द्र बागड़िया ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!