Homeचेतक टाइम्ससंग्रहित प्याज की खुली नीलामी राजगढ़ में 1 जुलाई को...

संग्रहित प्याज की खुली नीलामी राजगढ़ में 1 जुलाई को…

धार। जिला आपूर्ति अधिकारी अमरसिंह अजनार ने बताया कि म.प्र. षासन द्वारा समर्थन मूल्य पर क्रय किए गए प्याज की खरीदी हेतु इच्छुक व्यापारी नीलामी में भाग ले सकते है। उन्होने प्याज के समस्त व्यापारियों को सूचित किया है कि समर्थन मूल्य पर क्रय प्याज की धार जिले की राजगढ़ मण्डी प्रागंण 01 जुलाई को एवं धामनोद मण्डी प्रागंण में 03 जुलाई 2017 को नीलामी होगी।
नीलामी में भाग लेने वाले व्यापारी को धरोहर राशि 50,000 की एफ.डी.आर. अमानत राषि के रूप में कृषि उपज मण्डी समिति धार या नागरिक आपूर्ति निगम धार के नाम से नीलामी के पूर्व जमा कराना अनिवार्य है। प्याज प्रदेश के बाहर ले जाना भी अनिवार्य है। इच्छुक व्यापारियों के समक्ष भण्डारित स्थल पर ही 25 गाडी न्यूनतम (500 एम.टी.) प्याज की खुली नीलामी गठित समिति द्वारा की जावेगी। अन्य नियम एवं शर्ते कार्यालय में या संबंधित मंडी कार्यालयों में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर देखी जा सकती है।  दी गई जानकारी अनुसार मण्डी प्रांगण राजगढ़ में 01 जुलाई को दोपहर बाद 2.00 बजे तथा मण्डी प्रागंण धामनोद में 3 जुलाई 2017 को दोपहर 2.00 बजे प्याज की खुली नीलामी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!