Homeउड़ती खबरउड़ती खबर: चुनाव तारीख असमंजस के बिच जारी है भाजपा में अंतरकलह...

उड़ती खबर: चुनाव तारीख असमंजस के बिच जारी है भाजपा में अंतरकलह तो कांग्रेस में गुटबाजी का दौर…

हुकुमसिंह राजपूत, राजगढ़। बारिश के बादल जरूर पास आ गए है लेकिन चुनावी बारिश के बादल अभी दुर – दुर तक नही दिखाई दे रहें है। परिषद चुनाव का बेशब्री से इंतजार नेताओं के साथ – साथ जनता भी कर रही है। भाजपा – कांग्रेस दोनो दल के नेताओं ने विगत कई महिनों से परिषद चुनाव की मेहनत शुरू कर दी थी लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव का तारीख का ऐलान नही करने से दोनो ही पार्टी के स्वयं भू उम्मीदवार असमंजस में दिखाई दे रहें है। परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी होना बाकी है लेकिन सोशल मिडीया पर कई स्वयं भू उम्मीदवारों ने अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। दोनो पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे लेकिन राजगढ़ में तो दोनो ही पार्टी के आधे दर्जन से अधिक नेताओं ने चुनावी घुंघरू अपने पैरों में कब से बांध लिये है। राजगढ़ में जहां भाजपा अंतरकलह से गुजरी रही है तो वही कांग्रेस में आज भी गुटबाजी हावी है। जिले में नगर परिषद राजगढ़ का चुनाव काफी अहम है। इसी बिच अगर चुनाव आयोग चुनाव आगे बड़ाता है तो भाजपा की अंतरकल दबी रहेंगी और अगर चुनाव तारीखों का ऐलान हो जाता है तो पार्टी का घमासान खुल कर सामने आ जाएगा। वहीं कांग्रेस में परंपरा बन चुका गुटबाजी का दौर राजगढ़ में देखने को मिल रहा है कांग्रेस अगर चुनाव तारीख का ऐलान होने से पहले अपनी गुटबाजी से ही जित जाती है चुनाव परिणाम बेहतर निकलने के आसार दिखाई दे रहें है। इसी तरह सरदारपुर के भी कुछ ऐसे ही हाल है यहां की जनात चेहरे को प्राथमीकता देने का मन बना चुकी है। भाजपा में आपसी फुट है तो कांग्रेस यहां गुटबाजी को पनपने ही नही दे रही है। अब देखना यह होगा ही उमड़ – घुमड़ कर आने वाले बारिश के बादल पहले बरसेंगे या चुनावी बादल। अभी जिस तरह सभी उम्मीदवार लगे है उसी तरह जब तक चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान ना करे तब तक तंत्र, मंत्र और यंत्र की क्रियाओं में लगे रहना चाहिए। उड़ती खबर की नौ क्लेम.. नौ ग्यांरटी… अगले बुधवार फिर पढ़े क्षैत्र की उड़ती खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!