Homeचेतक टाइम्सदसई - खबर का असर- अज्ञात बीमारी से परेशान ग्रामीणों की...

दसई – खबर का असर- अज्ञात बीमारी से परेशान ग्रामीणों की सुध लेने पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का अमला, गांव में भ्रमण कर देखा पीड़ित बच्चों को, बीमारी के बारे में भी बताया …

नरेन्द्र पँवार,दसई। समीपस्थ ग्राम खुटपला मे फैल रही चिकनपाक्स जैसी वायरल बिमारी की खबर मंगलवार को चेतक टाईम्स पर प्रमुखता से उठाने के बाद अचानक स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दसाई के मेडिकल आफिसर डॉ.अमित वर्मा के नेतृत्व मे एक दल ने मंगलवार को खुंटपला पंहूच कर गांव भर का भ्रमण किया तथा बिमारी से पिडित बच्चों को देखा वहीं पालकों से संपर्क कर उन्हे बिमारी के बारे मे सावधानी रखने की हिदायत देते उन्हे दवाई का वितरण किया । साथ ही रोग से गंभीर रूप से पिडित बच्चो को धार जिला चिकित्सालय मे इलाज करवाने की सलाह दी। दल मे सुनिल पाटीदार , गोविन्द परमार सहित अन्य कर्मचारी साथ मे थे। युवा मोर्चा मंडल महा मंत्री देविलाल श्रीकार ने बताया कि गांव मे चिकनपाक्स से पिडितो की संख्या अधिक है लेकिन उनका उपचार करवाने का हर संभव प्रयास किया जावेगा। वहीं एक बार भ्रमण करने मात्र से रोग समाप्त नहीं होगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग को रोगियो पर लगातार नजर रखना होगी। मेडिकल आफिसर डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि रोग के लक्षण दिखते ही उपचार करवा लेने से रोग की गंभीरता कम हो जाती है तथा अन्य बच्चो को पिडित बच्चे से दूर रखने से संक्रमण की संभावना समाप्त हो जाती है। गांव मे मैने मरीजो का निरीक्षण किया है। कुछ गंभीर रोगियों को जिला चिकित्सालय मे ले जाने की सलाह दी गई है। कुछ लोग अंधविश्वास के चलते छोटी माता का इलाज नहीं करवाते है उन्हे समझाईश देकर चिकित्सालय तक जाने की सलाह दी गई हैं। ताकि गांव मे संक्रमण कम किया जासके। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!