Homeउड़ती खबरउड़ती खबर : आया है आईपीएल का त्यौहार... फिर चढ़ा बड़े घर...

उड़ती खबर : आया है आईपीएल का त्यौहार… फिर चढ़ा बड़े घर के शहजादों पर क्रिकेट सट्टे का खुमार…

रमेश प्रजापति,राजगढ़। हमारे देश पर क्रिकेट का खुमार कुछ इस तरह छाया है की हर गली – मोहल्ले में क्रिकेट प्रेमियों की भरमार मिलेगी। लेकिन जरूरी नही है की हर क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट खेलना ही पसंद करता है। हमारे क्षैत्र में क्रिकेट पर सट्टा खेलने वाले भी कई क्रिकेट प्रेमी है। जिस तरह हर कार्य का एक सिजन आता है उसी तरह आईपीएल क्रिकेट के सटोरियों के लिए सिजन ही है। राजगढ़ नगर में बड़े घर के कई शहजादे है जिन पर क्रिकेट सट्टे का इन दिनो जमकर खुमार चढ़ा हुआ है। इस बुधवार उड़ती खबर राजगढ़ के कई क्रिकेट सटोरियों का हाल चाल लेकर आई है। उड़ती खबर के अनुसार आईपीएल की सीजन में राजगढ़ के कई बड़े घर के शहजादे क्रिकेट सट्टा खेलने में लगे हुए है। बताया जाता है की इन शहजादो के लिए आईपीएल किसी दिवाली से कम नही है। कई घरो की दुसरी मंजिल पर क्रिकेट सट्टे के कार्य को इती श्री किया जा रहा है। जहां निचे अन्य दुकाने संचालीत हो रही है वहीं उपर जमकर क्रिकेट के सटोरियों फलते फुलते नजर आ रहें है। खबर तो यह भी आई है की इस आईपीएल में क्रिकेट सट्टे के भाव काफी बड़ गये है। दोपहर से ही इन सटोरियों के पास सट्टा बुक करवाने वालों के फोन आना शुरू हो जाते है जिसके बाद आधी रात जब तक मैच खत्म ना हो तब तक ये सटोरियें जमकर व्यापार कर लेते है। आधी रात के बाद ये सटोरियें अपने घर पहुंचते है और बड़े घर की औलाद है तो इन पर कोई शक भी नही कर पाता है। इन यूवा सटोरियों में से कई के तो मां बाप को भी पता नही है कि हमारे संतान क्या गुल खीला रही है। इन क्रिकेट सटोरियों में से कई वे बड़े घर के शहजादे है जो पिछले वर्ष एक पार्क में सट्टा खेलते हुए पकड़े गये थे। हालांकी तब भी कई के मां बाप को तो पता नही था की उनकी औलाद सट्टा भी खेलती है। खेर चाहे जो भी इस बहाने कम से कम इन बड़ेघर के शहजादों को कोई रोजगार तो मिला है। इन आईपीएल के क्रिकेट सटोरियों पर उड़ती खबर अपनी नजरे जमायें हुवे है। जल्द ही इन आईपीएल के सटोरियों का एक बड़ा भाण्डा फुटेगा। उड़ती खबर की सब पर नजर है चाहे ये सटोरियें अपने ठीये पाये क्यों ना बदल ले…। उड़ती खबर की नौ क्लेम.. नौ ग्यांरटी… अगले बुधवार फिर पढ़े क्षैत्र की उड़ती खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!