अमझेरा। अमझेरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन के द्वारा रविवार से अमझेरा में रात्री 8 बजे बाद बाजार बंद करने केे लिए कहा गया है, जिसके तहत ग्राम पंचायत के द्वारा मुनादी भी करवाई गई थी। लेकिन उसके बाद भी अमझेरा में कुछ दुकानदारो के द्वारा रात 8 बजे बाद दुकाने खोलकर सामग्री बेची जा रही थी। जिस पर अमझेरा पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करते हुए उनके विरूद्ध कानुनी कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। कार्यवाही में मनावर चौराहा दुध डेरी, कोल्ड्रींक्स दुकान, नालापुरा पर सब्जी, होटल एवं ढाबा संचालको सहीत सात दुकानदारो के खिलाफ अमझेरा पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» अमझेरा - पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारो पर की कानुनी कार्यवाही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment