सरदारपुर। महाशिवरात्रि के पर्व पर 11 मार्च गुरुवार को श्री माही मुक्तेश्वर शिवालय सिद्ध क्षेत्र माही तट सरदारपुर पर प्रातः आदियोगी शिव का लघु रुद्रा अभिषेक किया जाएगा। जिसके बाद आरती एवं महाप्रसादी फरियाली खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। दोपहर में शिव हवन, संध्या में माही मुक्तेश्वर भगवान शिव का आकर्षक श्रृंगार एवं 108 दीपो द्वारा महाआरती की जाएगी। उक्त जानकारी भेरूलाल सेवाराम राठौड़ ने दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment