अमझेरा। अमझेरा के समीप भेरूघाट के आमला फाटे पर दो मोटरसाईकिल की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगो की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार अन्य लोग गंभीर घायल हो गये। जिनमें 4 चार लोगो को इलाज के लिए धार रेफर किया गया है। घायलो को अमझेरा के सामुदाकिय स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाॅ डाॅ. एके चैधरी व स्टाॅफ के अन्य कर्मचारियों के द्वारा उनका प्रारंभिक उपचार किया गया। मृतको में केलाश पिता सुखराम एवं कमु पिता बदन दोनो निवासी रोजा विरपुर एवं घायलो मे बालु पिता पांगलिया, सागरीबाई पति बालू दोनो निवासी देदली एवं छगन पिता छोटू निवासी दुधिया है। वहीं एक अन्य सड़क हादसे में तोलाराम पिता नुरू डामर निवासी ग्राम कुण्डी एवं सुंदर पिता मानसिंह निवासी इडरिया है। इनमे कुछ लोग केशवी का मेला देखकर लौट रहे थे वहीं कुछ देखने के लिए जा रहे थे।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» अमझेरा - भेरूघाट एवं आमला फाटे पर सड़क हादसे में 2 की मौत, चार गंभीर घायल को किया धार रेफर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment