सरदारपुर। इंदौर- अहमदाबाद राजमार्ग पर मांगोद तिराहे पर एक कन्टेनर की टक्कर से एक 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वही 2 जैन संत घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार माँगोद तिराहे पर इंदौर से राजगढ़ की और जा रहे कन्टेनर ने बाइक को बचाने में होटल पर खड़े पिकअप वाहन एवं जैन संतो को टक्कर मार दी। घटना में अपने परिवार के साथ धार हॉस्पिटल जा रहे ग्राम धुलेट निवासी 8 वर्षीय बालक काव्यांश पिता नीरज जमादारी की मौत हो गई। वही जैन संत सिद्धिरतनजी म.सा. तथा तिलक विमल जी म.सा. घायल हुए है। घायल जैन संतो को डायल 100 की मदद से अमझेरा के शासकीय अस्पताल पहुचाया गया है। जहाँ दोनो का प्राथमिक उपचार करने के बाद एम्बुलेंस से धार रैफर किया गया हैं। घटना में मृत बालक के शव को पीएम हेतु अमझेरा के सरकारी अस्पताल लाया गया हैं। वही पुलिस ने कंटेनर के चालक को पकड़कर अमझेरा थाने पर लाया गया हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment