रिंगनोद। समीप ग्राम गुमानपुरा में श्री देवनारायण भगवान भागवत, सँवाई भोज बगडावत कथा का आयोजन दिनांक 11 फरवरी से किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए रंजीत चौधरी ने बताया कि गांव की समस्त धर्मप्रेमी जनता के सहयोग से कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। कथा 11 फरवरी से प्रारंभ होगी तथा 17 फरवरी को कथा का समापन होगा। कथा का वाचन संत श्री गोपालजी शास्त्री शांतिकुंज हरिद्वार दीक्षित, मंदसौर वाले के मुखारविंद से प्रतिदिन 12 से 3 बजे तक कि जाएगी। कथा का आयोजन गुमानपुरा के देव नारायण स्थान पर किया जाएगा। क्षेत्र की जनता से अपील है कि कथा श्रवण कर 7 दिवसीय कथा महोत्सव को सफल बनावे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment