राजोद। शनिवार को संत शिरोमणि रविदासजी की जयंती रेदास समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाई गई। समाजजनों ने राजोद में चलसमारोह निकाला। जो अम्बेडकर नगर रानीखेडी से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए चामुण्डा चौक, बस स्टेड, सदर बाजार होते हुए साजोद से पुनः अम्बेडकर नगर पहुचा। नगर में अनेक स्थानों पर यात्रा का स्वागत भी किया गया। यात्रा में घोड़े, बैंड बाजे, पुष्प वर्षा करने वाली तोप आदि आकर्षण का केंद्र था। वही सुसज्जित रथ में संत रविदास जी का चित्र श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु विराजित किया गया था। समापन अवसर पर महाआरती के बाद समाजजनों का सहभोज हुआ । आयोजन में राजोद, रानीखेडी, साजोद, निपावली आदि जगह के समाजजनों ने सहभागीता की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment