राजगढ़। चंद्रशेखर आजाद व्यक्तित्व विकास केंद्र राजगढ़ के तत्वावधान में आज निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा हेतु कोचिंग का शुभारंभ किया गया। संस्था ने गत वर्ष भी छात्रों हेतु सेमिनार का आयोजन किया था। आज शुभारंभ में आरएसएस धार विभाग कार्यवाह ललित कोठारी द्वारा छात्रों को उदबोधन दिया गया व बताया कि आज सामाजिक रूप से पिछड़े छात्र भी मुख्यधारा से जुड़ सके ऐसा ही हमारा प्रयास है। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्राचार्य बलराम कुमावत ने इस योजना को अन्य परीक्षा हेतु विस्तार करने की बात की। शिक्षक अक्षय राठौड़ द्वारा बताया गया की आज महंगी कोचिंग की तुलना में निशुल्क व उच्च स्तरीय तैयारी करवाने हेतु हम प्रतिबद्ध है। यहाँ एमपी पुलिस, एमपीएसआई एवं एमपीपीएससी की तैयारियां निःशुल्क रूप से करवाई जाएगी। संचालन भूपेंद्र राठौड़ ने किया व सभी को इस हेतु प्रोत्साहन भी दिया। आभार शिक्षक नितेश मारू द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी राजगढ़ नगर महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख कमलेश चौहान ने दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment