राजगढ़। अमझेरा में राणा बख्तावरसिंह जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव का श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति ग्राम धुलेट द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री दत्तीगांव का बड़े पुष्पहार से स्वागत कर केलों से तौला गया एवं केले वितरित किए। इस दौरान श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति धुलेट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» राजगढ़ - श्री महावीर हनुमान गौशाला समिति धुलेट ने किया मंत्री दत्तीगांव का भव्य स्वागत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment