भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है, सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। सत्तारूढ़ दल भाजपा ने सत्ता और क्षेत्रीय समीकरणों के मद्देनजर वरिष्ठ विधायक गिरीश गौतम का चयन इस विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किया है। अध्यक्ष का पद 17 साल बाद विंध्य के हिस्से में आया है। इसके पहले श्रीनिवास तिवारी 24 दिसंबर 1993 से 11 दिसंबर 2003 तक विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार पर विंध्य को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने को लेकर काफी समय से दबाव बनाया जा रहा था। मंत्रिमंडल विस्तार में मौका नहीं मिलने से नाराजगी भी बढ़ रही थी। इसे थामने और क्षेत्रीय समीकरणों को देखते हुए गिरीश गौतम का नाम तय किया गया। हालांकि, यह आसान नहीं था क्योंकि पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल और वरिष्ठ विधायक केदारनाथ शुक्ला भी प्रबल दावेदार थे। बताया जा रहा है कि विंध्य और महाकोशल से अभी कुछ विधायकों को निकाय चुनाव के बाद समायोजित किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment