अमझेरा। यहाॅ के बांदरियाकुंआ मोहल्ले में रहनेे वाले कालु पिता पुनिया भील 50 वर्ष ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सुचना मिलने पर 100 डाॅयल के आरक्षक सुखलाल एवं पायलेट संतोष मारू मौके पर पहुंचे तथा अमझेरा थानेे पर सुचना दी। जिसके बाद उपनिरीक्षक श्री सिंगोड़, आर अर्जुनसिंह घटना स्थल पर पहुंचे एवं आवश्यक जानकारी जुटाते हुए मौका पंचनाम बनाकर मर्ग कायम किया गया है।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» अमझेरा - 50 वर्षिय अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने किया मर्ग कायम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment