राजगढ़। श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण तीर्थ क्षेत्र महाअभियान स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के अंतर्गत युवा शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मुख्य वक्ता अंकित गजकेश्वर जिला प्रचारक धार एवं कमलेश चौहान महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख राजगढ़ नगर द्वारा भगवान श्री राम, भारत माता एवं स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद भारत माता की आरती कि गई। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख राजगढ़ नगर कमलेश चौहान द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अंकित गजकेश्वर ने अपने उद्बोधन में भगवान श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और युवाओं को आगामी 14 जनवरी से समर्पण अभियान मैं अपनी सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित सोलंकी ने किया एवं अतिथि परिचय कृष्णा चौहान द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में नगर विस्तारक कृष्णा सेंदल, नगर कार्यवाह सुजित ठाकुर आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार राहुल विरास ने व्यक्त किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment