सरदारपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वीर योध्दा टंट्या मामा के 131वें बलिदान दिवस पर सरदारपुर मे पंचमुखी चौराहा स्थित टंट्या मामा की प्रतिमा पर विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर सहित समाजजनो द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं शिक्षक कैलाश भुरिया द्वारा टंट्या मामा के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम मे रणछोड मेडा, भारतसिंह खराडी, मयाराम मेडा, करीम कुरेशी, बलराम यादव, विष्णु झणिया, कैलाश वसुनिया, शैलेन्द्र पाल, रितेश वैष्णव, अनिल गोखले, परवेज लोदी, लक्ष्मण खराडी, नरेन्द्र पारगी, अनिल नर्वे, सुभाष पटेल, योगेन भगोरा, शिवांग ग्रेवाल, जुझारसिंह डांगी, सुजीत भुरिया, दौलत परमार, फुटबाल खिलाडी ज्योति परमार, सरस्वती सिंगार, मीना जमरा आदि समाजजन उपस्थित रहे।

Post a comment

 
Top