सरदारपुर। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सरदारपुर द्वारा बनाए गए मुरम रोड़ में फर्जी जॉब कार्ड धारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया। जब एक पत्रकार ने इस मामले की शिकायत एसडीएम विजय राय को की तो कुछ लोगों ने पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम भोपावर निवासी पत्रकार भागीरथ मारू ने भ्रष्टाचार को लेकर एक आवेदन एसडीएम को दिया था। इसी बात को लेकर आरोपी गौरव पिता श्यामलाल कुमावत, संजय पिता लक्ष्मण चौधरी, नारायण पिता कैलाश कुमावत सभी निवासी भानगढ़ ने पत्रकार जान से मारने की धमकी दी। मामले में सरदारपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 451, 294, 506, 34 में प्रकरण दर्ज किया हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment