सरदारपुर। न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अभिभाषक संघ ने थाने पर पहुँचकर एक ज्ञापन दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार अभिभाषक झमकलाल चौधरी के साथ शांतिलाल पिता भागीरथ मारू निवासी सरदारपुर द्वारा मारपीट की गई। अभिभाषक चौधरी के अनुसार उन्होंने शांतिलाल मारू की तरफ से एसडीएम कोर्ट में वकील पत्र पेश किया था। जिसकी फीस मांगने पर कॉलोनाइजर की किसी भी कोर्ट में फीस नही लगती कहते हुए मारपीट की। जिसके बाद अभिभाषक संघ थाना सरदारपुर पहुँचा एवं एक ज्ञापन सौपा। मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष की और से प्रकरण दर्ज किया हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment