सरदारपुर। जनहित की मांगो को लेकर कुछ वर्ष पूर्व अनशन करने वाले ग्राम टीमायाची के किसान मांगीलाल उर्फ मंगलसिंह कुमावत एक बार फिर सत्याग्रह करने वाले। आज किसान मंगलसिह भारतीय ध्वज लेकर सरदारपुर एसडीएम कार्यालय पहुँचे। जहाँ उन्होंने एसडीएम विजय राय को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें उन्होंने जनहित की 12 मांगे रखते हुए कहा कि 8 दिसंबर से कृषि उपज मंडी राजगढ़ में सत्याग्रह किया जाएगा। यह सत्याग्रह जबतक मांगे पूरी नही होगी तबतक चलेगा। ज्ञापन के दौरान उनके सच कई किसान भी मौजूद थे।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» सरदारपुर - एसडीएम कार्यालय पहुँचे किसान मंगलसिह, कल से कृषि उपज मंडी में करेंगे सत्याग्रह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment