सरदारपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वीर योध्दा टंट्या भील के 131वें बलिदान दिवस पर सरदारपुर मे पंचमुखी चौराहा स्थित टंट्या भील की प्रतिमा पर जयस सरदारपुर के कार्यकर्ताओं ने माल्यापरण कर उनको नमन किया। इस दोरान नेशनल फुटबाल खिलाडी दिपिका चौहान, सरदारपुर जयस अध्यक्ष राजेन्द्रसिह गामड, आशिष चोहान, विनोद वडखिया, शिवराज मखोड, मादव खराडी, भुरालाल मालवीय, रमेश अरवा, संतोष चोहान, कन्हेया मेडा, देवानंद खराडी आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment