सरदारपुर। नगर में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खेल एवं कल्याण विभाग की युवा समन्वयक सुनीता बाबर के मार्गदर्शन में न्यू बस स्टैंड सरदारपुर से रैली निकाली गई। खेल शिक्षा एवं आम नागरिकों द्वारा साईकिल रैली निकालकर फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के नारे लगाते हुए, आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान एसडीओपी एश्वर्य शास्त्री एवं प्राचार्य जेपी शर्मा परवेज़ लोधी, पार्षद अनिल गोखले, अतुल त्रिवेदी, संजय दीक्षित, शैलेन्द्र पाल, विनोद गुप्ता, अमर परमार, निसार खान, प्रिंस, भावेश ग्रेवाल, पुष्पेंद्र, आयुष आदि उपस्थित थे। रैली के समापन पर एसडीओपी शास्त्री कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना जरूरी है। साथ ही उन्होंने बच्चों को खान-पान के प्रति समझाइश भी दी। समापन के अंत में खेल एवं कल्याण विभाग की युवा समन्वयक सुनीता बाबर ने आभार व्यक्त किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment