राजगढ़। इनरव्हील क्लब वुमन पावर द्वारा निर्धन, असहाय तथा दिव्यांगो को ठंड से बचने के लिए क्लब द्वारा 200 से अधिक स्वेटर-शॉल आदि वितरित किए गए। क्लब की अध्यक्ष एकता पोसित्रा ने बताया की क्लब द्वारा गोद लिया हुआ गांव नरसिंह देवला में जिनके पास रहने न पहनने के लिए कुछ नही है उन्हें ठंड से बचने के लिए क्लब द्वारा शॉल-स्वेस्वेटर बांटे गए। पहले भी क्लब द्वारा दीपावली पर नए कपड़े वितरण किए गए थे। क्लब द्वारा ऐसी कई कार्य कर चुका है जिससे समाज में अनेकों लोगों को राह दिखाइ है। गर्म कपड़े वितरण करने के दौरान क्लब की अलका भंडारी, कीर्ति सिंघल, दीपाली पांडे, प्रीति जैन आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment