राजगढ़। नगर की राजेंद्र कॉलोनी में मारू परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। इसी के तहत 13 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन हुआ। आयोजन में खाटु श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। इस दौरान बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया तथा पुष्प व इत्र वर्षा की गई। श्री श्याम संकीर्तन में गायक प्रेरणा भटनागर मंदसौर, जीवन पटेल बोला, सोहन कुमावत तथा श्याम प्रेमी प्रवीण पाटीदार ने बाबा श्याम के मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। साथ ही आरपीएस म्यूजिकल ग्रुप एहमद ने भी अपनी प्रस्तुति दी। आयोजन में लाभार्थी परिवार कैलाश मारू परिवार द्वारा सभी का सम्मान भी किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment