राजगढ़। श्री राम मंदिर तीर्थ निधि संग्रहण अभियान के तहत नगर में शुक्रवार शाम को भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर से प्रारंभ हुई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः माताजी मंदिर पहुँची। वाहन रैली में समस्त हिंदू संगठन तथा हिंदू समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुई। वाहन रैली के समापन पर समाजजनों को सम्बोधित करते हुए नगर विस्तारक कृष्णा सेंदल ने कहा कि श्री राम मंदिर हर हिंदू समाज की आस्था का केंद्र हैं। हम बड़े भाग्यशाली हैं जो हमारे सामने अयोध्या में मंदिर निर्माण हो रहा हैं। इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि राम मंदिर के निर्माण हेतु हर हिंदू का सहयोग रहें और हम अधिक से अधिक धन संग्रह कर इस पुनीत कार्य में सहभागी बने। वाहन रैली में अभियान के खंड सयोजक हरिओम श्रीमाली, खंड कार्यवाह भूपेंद्र राठौर, नगर कार्यवाह सुजीत ठाकुर आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी अभियान के प्रचार प्रसार प्रमुख कमलेश चौहान ने दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment