राजोद। आज नगर राजोद में कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपए जितने वाले युवक विजयपाल सिंह राठौर संदल -सलवा का स्वागत चारभुजा मित्र मंडल के बंटी बाहेती व गोरव बाहेती द्वारा किया गया। स्वागत के समय बड़ी संख्या में व्यापारीगण व ग्रामीण जन उपस्थित थे। प्रतिभा किसी कि मोहताज नहीं होती है ऐसा ही एक छोटे से गांव के युवक ने टिवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति में पहुंच कर दिखाया जो आज अपने गांव का हि नहीं बल्कि अपनी सरदारपुर तहसील व राजोद क्षेत्र का नाम रोशन किया और आज हर जगह उसका स्वागत सम्मान किया जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment