सरदारपुर। गुरूवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष मे आयोजित समिक्षा बैठक मे सचिवो एंव रोजगार सहायको को विभीन्न मदो के निर्माण कार्य 1 माह की समय सीमा मे पुर्ण करने के निर्देश सख्ती के साथ दिये गये। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा की उपस्थिती मे समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के बारे मे जानकारी देते हुये सहायक यंत्री निर्मल पाटिदार ने बताया की विधीयक निधी एंव जनपद निधी के कार्य इसी माह पुर्ण करे। वर्ष 2020-21 मे स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास भी एक माह मे जियो टैक करने के सख्त निर्देश दिये गये। पिछले 5 से 6 वर्ष के अधुरे किचन सेट भी एक माह मे पुर्ण करने के निर्देश दिये। ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबधंन अंतर्गत 5 हजार से अधिक आबादी वाली 5 ग्राम का चयन कर कार्य प्रारंभ करने हेतु प्लान बनाया गया। विकास खंड अंतर्गत 27 ग्राम पंचायतो मे सामुदायिक स्वच्छता परिषद पुरे करने के सख्त दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही सभी सचिवो को लेवर बढाने हेतु भी निर्देश दिये गये। बैठक मे अनुपस्थित रहने वाले का पत्र जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया। समीक्षा बैठक मे जनपद पंचायत क्षैत्र के सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, एडीओ, पीसीओ उपस्थित थे।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» सरदारपुर - जनपद पंचायत मे हुई समीक्षा बैठक, अधुरे कार्य एक माह मे पुर्ण करने के लिये तय की समय सीमा, 5 हजार की आबादी वाले 5 ग्राम का चयन कर तरह व अपशिष्ट पदार्थ प्रबधन के लिये बनेगी कार्ययोजना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment