सरदारपुर। तहसील क्षै़त्र मे धिरे-धिरे फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड रहा है। अभी तक जहा कोरोना संक्रमण कमजोर होकर राजगढ नगर मे डेगु बुखार का कहर था। लेकिन डेगु पर अंकुश लगा तो फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड ली। बिते एक सप्ताह मे तेहसील क्षैत्र के व्यापारी नगरी राजगढ़ सहित ग्रामीण अंचल मे करीब आधा दर्जन कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है। शुक्रवार को भी राजगढ नगर मे एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला। वैसे त्यौहारी सीजन कें दौरान बाजार मे ग्राहकी की भीड नजर आ रही है। लेकिन इस भीड मे जरा सी भी असावधानी भारी पड सकती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment