विनोद सिर्वी, धुलेट। इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग चौधरी ढाबे के सामने अधूरे पढ़ें नेशनल हाईवे पर टर्न में बेटमा से दाहोद जा रहे चार पहिया वाहन क्रमांक जीजे 5 सीपी 7444 को रविवार शाम 7:00 बजे धुलेट की ओर से आ रहे ट्रेलर क्रमांक एमपी 09 एचएच 6100 टक्कर मार दी। बेटमा से दाहोद जा रहे शाहिद भाई ने बताया कि फोरलेन से अचानक टू लेन तथा टर्न आ जाने से सामने से आ रहे ट्रेलर ने वाहन को टक्कर मार दी जिससे अम्मी जान को हाथ में चोट आई। वही हरिराम सेंचा ने बताया कि अधूरे पड़े नेशनल हाईवे पर चौधरी ढाबे के सामने एक रास्ता पुराने नेशनल हाईवे राजगढ़ होकर निकलता है। धुलेट की ओर से आने वाले नए वाहन चालकों को पता नहीं चलता और कई बार पुराने हाईवे की ओर निकल जाते हैं। वाहन चालकों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment