राजोद। नवरात्रि में माताजी की आराधना का दौर जारी है। सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमा की स्थापना कर पुजा अर्चना की जा रही। पांडालों में शासन की गाइडलाइन का पालन कर गरबे व सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जा रहे। बस स्टेड स्थित जय मां दुर्गा शक्ति समिति, चामुण्डा माता मंदिर चामुण्डा चौक, सदर बाजार, भोई दरवाजा, मां विश्वेश्वरी माता मंदिर रानीखेडी, भवानी माता मंदिर, खोडियार माता मंदिर, माता जी मंदिर धोलगंड, कालिका माता मंदिर कालिमगरी पर सायं को आरती श्रध्दालु शामिल हो रहे हैं। वही साजोद में चौक, गौन्दीखेडा, नन्दलाई, आन्दखेडी आदि आसपास के गांवों में माता की आराधना की जा रही है।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» राजोद - शासन की गाइड लाइन के तहत हो रहा नवरात्रि महोत्सव, नही खनक रहें डांडिये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment