सरदारपुर। शासन की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज अंतर्गत मिशन 10000 में सरदारपुर संकुल की चयनित शालाओ का खण्ड शिक्षा अधिकारी के सत्यापन उपरांत पुनर्सत्यापन हेतू सहायक संचालक महेंद्र शर्मा द्वारा बालक उच्चतर मध्यमिक विध्यालय सरदारपुर , कन्या उच्चतर माध्यमिक विध्यालय सरदारपुर और हाई स्कूल बोला का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान प्राचार्य जीपी शर्मा और व्याख्याता एनडी पाटीदार, जनपद शिक्षा केंद्र से अकादमिक समन्वयक मनीष चौबे, जनशिक्षक महेंद्र सोलंकी और शंकर जाट, प्रतापसिंह कनासिया (प्रभारी बोला) ने उक्त योजना के निर्धारित मानदण्ड भवन, खुली भूमि, शौचालय, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, पेयजल का सूक्ष्म अवलोकन कर उपलब्धता को नोट करवाया। भविष्य में योजना के तहत किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी।
Home
»
सरदारपुर - विधानसभा
» सरदारपुर - सहायक संचालक द्वारा सीएम राइज में चयनित शालाओ का किया क्रॉस चेक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment