सरदारपुर। जनजाति विकास मंच सरदारपुर द्वारा जनजाति (आदिवासी) समाज गौरव वीर महायोद्धा राणा पूंजा भील और विरांगना महारानी दुर्गावती की जयन्ती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मनाया गया। कार्यक्रम में बताया कि हमारे राष्ट्र समर्पित ओर सभी हिन्दुस्तानवासियो के गौरव हमारे अपने परमवीर योद्धा राणा पुंजा भील ओर महारानी दुर्गावती दोनों वीर योद्धा थे। जो मुग़ल को युद्ध में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और अन्त में मुग़ल हार कर हमारे देश को छोड़कर भागना पड़ा। ऐसे हमारे देश के योद्धा थे जो हमें इनकी जयंती हर्षोल्लास के साथ मना रहे ओर आने वाली पीढ़ी को भी हमारे महापुरुषों की जिवन गाथा पर चल कर देश राष्ट्र को अच्छी उंचाई पर ले जाने की जागरूकता करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में दिवानसिह मकवाना, केशव बघेल, भीलु बारिया, सुरेश गुड़िया, दलसिंह अमलियार, कमलेश चौहान, राहुल मनिया, पप्पू भुरिया, सुमित अमलियार, मायाराम डाबी कृष्णा चौहान थे। आदि मौजूद रहें। अंत में आभार दिलीप मछार ने व्यक्त किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment