राजोद। गुरुवार को ग्राम राजोद मे आदिवासी बहुजन समाज ने उत्तरप्रदेश के हाथरस में गैंगरेप एवं हत्या की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए केण्डल मार्च निकाला। जो अम्बेडकर नगर रानीखेड़ी एवं मेहतर समाज मोहल्ला राजोद से निकाल कर बस स्टेण्ड राजोद पहुँचा। जहाँ पीड़िता को को श्रधांअजलि अर्पित कर राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी राजोद को ज्ञापन दिया। जिसमें चारो आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की मांग की गई। इस दौरान बडी संख्या मे समाजजन सहित ऐडवोकेट रविन्द्र सिन्दल, राजेन्द्र गामड, आशिष चौहान, पियुष सोलंकी, सुनिल सिन्दल, रामलाल औसारी, मदन औसारी, सत्यनारायण, भेरु सोलंकी, नोसाद आदि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment