राजोद। ग्राम संदला में मूर्ति खंडित करने के खिलाफ क्षेत्रीय ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा। जिसमे उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को रात को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बस स्टैंड स्तिथ भेरूजी की मूर्ति को खंडित कर दिया। इससे क्षेत्र की ग्रामीण जनता में रोष है। ज्ञापन में मांग की गई कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई।की जाए। इस दौरन हिन्दू युवा जनजाति संघठन के जिला अध्यक्ष सुनील वसुनिया, बजरंग दल के प्रेम कावलिया, सुनील अलोलिया, सरपँच रायचंद ओसरी, कांजी ओसारी, जगदीस ओसारी, राकेश धाकड़, सुरेन्द्र सिंह, राहुल चौहान, दीपक मेडा आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a comment